BILASPUR NEWS. शहर के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ प्रैक्टिकल के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने साथी छात्र की पीठ पर तेजाब फेंक दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी जैसे ही स्कूल प्रबंधन को मिली हड़कंप मच गया। घायल छात्र को उपचार के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी 2025 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र अयान अंसारी ने अपने दोस्त ईसा राज पर तेजाब फेंक दिया था। घायल छात्र के पिता पी. बेनेट ने बताया कि प्रैक्टिकल के दौरान दोनों छात्रों में किसी बात कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद अयान ने उनके बेटे पर एसिड फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसिड अटैक करने वाले छात्र को 20 जनवरी तक स्कूल से निष्कासित कर दिया है। स्कूल के प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि यह फैसला दोनों छात्रों के पेरेंट्स की सहमति से लिया गय है।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
शिक्षा विभाग ने भी स्कूल में एसिड अटैक की घटना को में गंभीरता से लिया है। और स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग आगे की कार्यवाही कर सकता है।
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो
बता दें, बिलासपुर में कुछ माह पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में 2 के छात्रों के बीच में मारपीट का मामला सामने आया जिसमें घायल छात्र के सिर पर दर्जन भर टांके लगे थे। शहर के स्कूलों में इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं।