RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीमेंट के दाम बढ़ गई है। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने चिल्हर बाजार में सीमेंट 340 से 350 रुपए तक कीमत बढ़ा दी है। अब तक सीमेंट की कीमत 50 रुपए तक बढ़ गई है। अब किसी भी कंपनी का सीमेंट सस्ती कीमत में नहीं मिल रहा है। जनवरी के पहले तक लोगों को बाजार में 280-290 रुपए प्रति बोरी सीमेंट मिल जा रही थी। लेकिन अभी किसी भी कंपनी की सीमेंट 350 रुपए से कम में नहीं मिल रही है।
वहीं, थोक में भी सीमेंट खरीदने पर लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल रही है। 60 बोरी की एक गाड़ी बुकिंग कराने पर भी लोगों को कीमत 310 रुपए के आसपास ही मिल रही है। सीमेंट की लगातार बढ़ती कीमत का अब राजधानी समेत राज्यभर में विरोध शुरू हो गया है। कई जगहों पर सरकारी काम भी बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: BJP नेता का वीडियो वायरल, सड़क पर लेटकर पुलिस कार्रवाई का विरोध, पूर्व सीएम ने साधा निशाना
सीमेंट सप्लायरों का कहना है कि अब बड़ा स्टॉक रखने में भी परेशानी हो रही है। कंपनी वाले कभी भी कीमत बढ़ा देते हैं। इससे लोग नाराज होते हैं कि एक दिन कीमत कुछ रहती है और दूसरे दिन बढ़ जाती है। दरअसल सीमेंट की कीमतों पर कंट्रोल करने के लिए सरकार के पास कोई नियंत्रण ही नहीं होता है। फैक्ट्री वाले कोई न कोई बहाना कर कीमत बढ़ा देते हैं।
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
कीमत बढ़ने के बाद भी सरकार फैक्ट्री वालों पर कोई दबाव नहीं बना पाती है। वे अपनी मर्जी से ही कीमत तय करते हैं। सप्लायरों का कहना है कि फैक्ट्री से सीमेंट महंगी मिलती है। इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन खर्चा भी जुड़ता है। इस वजह से कीमत और बढ़ जाती है। हालांकि अब देखना है कि आगे बढ़ती कीमतों से राहत कब मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में हादसा, दो मजदूरों की मौत, 9 लोग घायल
सीमेंट की तेजी से बढ़ रही कीमत के विरोध रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन इसका असर भी कंपनियों पर नहीं हो रहा है।