RAIPUR / AMBIKAPUR NEWS. भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए महापौर प्रत्याशी के बाद अब सभी वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। वहीं अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 38 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
बता दें कि बीजेपी ने आज ही दोपहर को नेता प्रतिपक्ष रही मीनल चौबे को अपना मेयर का प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा नगर पालिक निगम के लिए महापौर और नगर के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 10 महापौर पद और 47 नपा अध्यक्ष पदों के लिए लिस्ट जारी की गई है। रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा एप का 88 करोड़ शेयर मार्केट में निवेश, ऐसा कराने वाला कोलकाता से दबोचा गया…जानिए पूरा मामला
अंबिकापुर के 38 वार्डों में पार्षद उम्मीदवार घोषित
इधर भाजपा ने अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 38 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि सरगुजा के भाजपा कार्यालय में पीसी कर जिला बीजेपी संवाद प्रमुख संतोष दास ने दी इसकी जानकारी मीडिया को दी है।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी इस फिल्म ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, जानिए अब तक कलेक्शन
दरअसल अंबिकापुर नगर निगम में बीजेपी की ओर से महापौर पद के लिए उम्मीदवार के रूप में पहले मंजूषा भगत का नाम फाइनल हुआ, तो वहीं उसके बाद अब अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो में से 38 वार्डों में बीजेपी ने पार्षद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं शेष बचे 10 वार्डों में नामों की घोषणा बीजेपी जल्द करने की बात कर रहीं है।
वहीं बीजेपी की ओर से सीतापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी उम्मीदवार के रूप में निखिल राज सिंह के नाम की घोषणा की गई है। वहीं सीतापुर नपं में 15 वार्डों में शेष छूटे 04 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी बीजेपी ने जारी कर दी है, वहीं सीतापुर नपं के वार्ड 09 में बीजेपी ने संशोधन करते हुए नया उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान… छत्तीसगढ़ के पंडी राम मंडावी को पद्मश्री, इन्हें भी मिला पुरस्कार…देखें पूरी लिस्ट
वहीं लखनपुर नपं के लिए बीजेपी ने अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए सावित्री साहू के नाम की घोषणा की है। वहीं लखनपुर नपं के 15 वार्डों में शेष छूटे 01 वार्ड में भी हुई बीजेपी पार्षद के लिए नाम की घोषणा बीजेपी ने जारी कर दी है। फिलहाल अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो में पार्षद के उम्मीदवार के लिए अब सिर्फ बीजेपी की ओर से 10 नामों की घोषणा होनी बाकी है।