BHOPAL. 12 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि रविवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 5 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। 12 जनवरी को सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक ब्रह्म योग
मेष: आज कुछ शर्तों का आपको सामना करना पड़ सकता है, खुद को साबित करने का भी यह अच्छा मौेका है, धन के नए स्रोत बनेंगे।
घर में सुंदरकांड का पाठ करें
वृषभ: प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है, स्वास्थ्य संबंध्ाि सुविध्ााओं से जुड़े लोगों को ध्ान लाभ होगा।
गायत्री मंत्र का जाप करें
मिथुन: भाई बहनों के सहयोग से घर में उत्साह का वातावरण निर्मित होगा, विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे, विद्यार्थियों को रूचीगत कार्य करने को मिलेंगे।
शिव परिवार की पूजा अर्चना करें
कर्क: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, किसी बहकावे में आने के बजाय खुद ही निर्णय लें, व्यापारियों को आज किसी भी तरह का अनुबंध्ा करने से बचना चाहिए।
घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाएं
सिंह: घर में विवाद की स्थिति बन सकती है, रिश्तों में आपकी वजह से दरार आ सकती है, मौन रहेंगे तो कार्य बनेंगे, अध्ािकारियों से लाभ्ा होगा।
श्री सूक्तम का पाठ करें
कन्या: किसी नए कार्य की श्ाुस्र्आत आज न करें, वाहन आदि खरीदी के लिए समय अनुकूल है, विवाह के प्रस्तावों में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
नवग्रह की पूजा-अर्चना करें
ये भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, सुरक्षा पर सवाल AC कोच में कैसे लगी आग
तुला: सामाजिक तौर पर आपका सम्मान होगा, नए विचारों के आदान-प्रदान से नौकरी में पदोन्न्ति में सहायता मिलेगी, गहनों की खरीदी आज शुभकारक होगी।
किसी मंदिर में पूजन सामग्री दान करें
वृश्चिक: प्लास्टिक के कारोबार से जुड़े लोगों को आज लाभ की प्राप्ति होगी, शेयर मार्केट में निवेश करना लाभदायक होगा, निजी संपर्कों का लाभ मिलेगा।
नदी में जौ प्रवाहित करें
ध्ानु: कारोबार के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दूर की यात्रा करना पड़ सकती है, निजी संपर्कों के चलते प्रॉपर्टी से जुड़े सभ्ाी मामले आज सुलझ जाएंगे।
अथ्ार्वश्ाीर्ष का पाठ करें
मकर: परिवार के किसी सदस्य के चलते विवाद की स्थिति बनेगी, आजीविका के नए स्रोत बनेंगे, शाम तक विपरित स्थितियों से निजात मिलेगी।
कुंभ: विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है, नौकरी पेशा लोगों को किसी बड़े प्रोजेक्अ पर काम करने का मौका मिल सकता है, योजना बनाकर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।
मीन: स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अनुकूल नहीं है, ग्रहों की स्थितियां शाम तक आपके पक्ष में होंगी, नए कार्य का शुभारंभ आज न करें
आत्मविश्वास से कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।