NEW DELHI NEWS. आज यानी 31 दिसंबर इस साल का आखिरी दिन है। नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI लेनदेन में यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर रहा है। 2025 में लागू होने वाले नियम के बाद यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे भेजने की परमिशन मिलेगी। इसके अलावा कुछ और जरूरी चीजें यूपीआई में शामिल की गई हैं। आइए नए साल में लागू होने वाले नए UPI नियमों के बारे में जान लेते हैं।
दरअसल, RBI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई सर्विस UPI123Pay के लिए लेनदेन की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2025 से यूजर्स UPI123Pay के जरिये प्रतिदिन 10,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे। पहले इसकी लिमिट 5000 रुपये थी। UPI123Pay यूजर्स को तो ज्यादा पैसे भेजने की सुविधा मिल गई है। लेकिन, ध्यान रखने वाली बात है कि PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे स्मार्टफोन ऐप के लिए लेनदेन की लिमिट अभी भी पहले जितनी ही है। यूजर्स प्रतिदिन एक लाख रुपये का यूपीआई से लेनदेन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राइस मिलर्स को भुगतान की दूसरी किस्त देगी सरकार, पढ़ें साय कैबिनेट के फैसले
UPI सर्कल फीचर 2024 में लॉन्च हुआ है और अगले साल से यह सभी यूपीआई सपोर्टेड प्लेटफॉर्म पर लागू हो जाएगा। वर्तमान में BHIM ऐप के यूजर्स UPI सर्कल का लाभ उठा सकते हैं। इसमें यूजर को दोस्त, फैमिली मेंबर को शामिल करने की परमिशन मिलती है। जिससे दूसरा यूजर बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकता है। इसमें प्राइमरी यूजर को लिमिट तय करनी होती है कि वह दूसरे यूजर को कितने रुपये खर्च करने की परमिशन दे रहा है।
ये भी पढ़ें: गंभीर शिकायतों के बाद TNC योजना सहायक की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया फरमान, जानिए पूरा मामला
यूपीआई सर्कल फीचर दो ऑप्शन के साथ काम करेगा
फुल डेलिगेशन- फुल डेलिगेशन ऑप्शन के साथ सेकेंडरी यूजर को तय लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन शुरू करने से लेकर पूरा करने तक की परमिशन मिलेगी।
पार्शियल डेलिगेशन- पार्शियल डेलिगेशन ऑप्शन के साथ सेकेंडरी यूजर किसी ट्रांजैक्शन को केवल शुरू कर सकेगा। ट्रांजैक्शन को पूरा प्राइमरी यूजर ही करेगा, जिसके लिए वह यूपीआई पिन का इस्तेमाल करेगा।
ये ध्यान रखना जरूरी
एक प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के रूप में ज्यादा से ज्यादा 5 यूजर को जोड़ सकेगा।
हर ट्रांजैक्शन के लिए 5000 रुपये लिमिट होगी। यही लिमिट मंथली 15000 रुपये तक होगी।
यूपीआई ऐप्स के साथ सेकेंडरी यूजर के लिए पासकोड, बायोमैट्रिक्स की जानकारी जरूरी होगी।