NEW DELHI NEWS. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैगों की चर्चा हर तरफ हो रही है। शीतकालीन सत्र में प्रियंका हर दिन नए बैग के साथ संसद पहुंच रही है। उनके बैग पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने चुटकी ली है। उन्होंने बैग को लेकर तंज कस्ती हुई एक कविता भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसका शीर्षक उन्होंने ”बैग में क्या है?” रखा है।
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग को लेकर एक कविता पोस्ट की है। जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल मौजूदा शीतकालीन सत्र में प्रियंका गाँधी संसद में रोजाना नए बैग के साथ जाती है। जो सुर्खियों में बने हुए हैं। इन बैगों में अलग- अलग सन्देश भी लिखा होता है। जैसे ‘मोदी अडानी भाई भाई’, ‘फिलिस्तीन’ या ‘बांग्लादेश’।
छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख को नहीं होगा पंचायतों का आरक्षण, इसलिए रोकी गई प्रक्रिया
https://x.com/jayantrld/status/1838879436474597546
बैग नाम की लिखी इस कविता में केंद्रीय मंत्री ने कहा गया है कि आपके पास बैग ही बैग हैं, आपको बैग इकट्ठे करना पसंद है, आपके बैग के भीतर कुछ नहीं है, केवल बैग, बैग के भीतर भी बैग ही हैं, आपके पास पूरी जिंदगी के लिए बैग हैं, अगर इन बैग के लिए कुछ प्राइस होता तो आपके पास बैग ही बैग होते, आपको इतने बैग की जरूरत क्यों है? नहीं पता क्योंकि आपको तो बैग के भीतर बैग ही रखने हैं।
अमित जोगी ने ट्वीट कर चौकाया, कहा गुरु घासीदास बाबा जयंती में भाजपाइयों को ना करें आमंत्रित
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पहुंचे अजब-गजब बाबा, एक दशक से उठा रखा है अपना हाथ
विपक्ष गौतम अडानी को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार विरोध कर रही है। 10 दिसंबर को संसद प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंची थीं। इस बैग को दिखाते हुए राहुल गाँधी ने कहा था कि ये काफी प्यारा है। इतना ही नहीं इस बैग में एक साइड मोदी तो दूसरी साइड अडानी की तस्वीर लगी थी। ऐसे ही 16 दिसंबर को प्रियंका फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन करता बैग लेकर संसद पहुंची थीं। आज प्रियंका बांग्लादेश लिखा बैग लेकर संसद पहुंची और उन्होंने बीजेपी पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।