SURAJPUR NEWS. सूरजपुर में ढाई वर्षीय बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के टीकाकरण के वजह से उसकी मौत हो गई।जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है।
महिला की गोद में सोया एक बच्चा, जो कल तक किलकारियां भरता था, आज मौत ने उसको अपने आगोश में ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाया जाने के बाद लगातार बच्चे की तबीयत बिगड़ी और आखिरकार उसकी मौत हो गई। बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को भी जानकारी दी, लेकिन उनके द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया। वहीं परिजनों ने नर्स पर धमकाने का आरोप भी लगाया है।
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट…देश से भागे राष्ट्रपति, इस परिवार का 50 साल का शासन खत्म, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव
वहीं यह पूरा मामला थाना पहुंचने के बाद अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। पूरी घटना में स्वास्थ्य विभाग इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उनके द्वारा टीका लगाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है, हालांकि वह पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा
टीकाकरण किसी भी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन टीका पर ही आरोप लगना कहीं ना कहीं मामले को गंभीर बना देता है। ऐसे में निश्चित ही इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जरूरत है, ताकि इस मासूम बच्चे की मौत की वजह का पता चल सके।