BILASPUR NEWS. नगर निगम हो या फिर राजस्व विभाग लगभग सभी विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिलती रहती है और इन पर एक्शन भी लिया जाता है। इसी तरह से कलेक्टर को टीएनसी योजना सहायक के खिलाफ लगातार कई शिकायतें मिल रही थी। मामले की जांच कराने पर पुष्टि भी हुई। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने योजना सहायक को विभाग से भार मुक्त करने का फरमान जारी किया है।
ये भी पढ़ेंःकैदियों की हरकतों पर रखी जाएगी कैमरे से नजर, डीजी ने कहा QRT गठन करने
बता दें, कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर नगर तथा ग्राम निवास में प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे वरिष्ठ योजना सहायक मयूर गेमनानी को भार मुक्त कर दिया है। उप अभियंता मयूर गेमनानी का मूल विभाग ग्रामीण यांत्रिकी है। उन्हें दो साल के लिए नगर और ग्राम निवेश कार्यालय में खाली पद पर प्रतिनियुक्ति पर लाया गया था। वहीं संचालनायल शर्तों के मुताबिक दो वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें अपने मूल विभाग में वापस लौटना था। उप अभियंता ने वर्ष 2018 में ज्वाइन किया था।
ये भी पढ़ेंःराइस मिलर्स को भुगतान की दूसरी किस्त देगी सरकार, पढ़ें साय कैबिनेट के फैसले
इस दौरान उनके खिलाफ कलेक्टर को लगातार कई गंभीर शिकायतें मिली। इस पर कलेक्टर ने जांच में पाया कि मयूर गेमनानी के प्रतिनियुक्ति का समय भी पूरा हो चुका है और उनके खिलाफ कई गंभीर शिकायतें भी है। इस तरह से विभाग में समय से अधिक रहना भी नियम के विरूद्ध है। इसी वजह से उन्हें शर्तों के अनुसार मूल विभाग में भेजने का आदेश जारी किया गया।
ये भी पढ़ेंःनए साल के जश्न को भंग करने वाले हो जाए सावधान, जाना पड़ सकता है जेल, पढ़ें पूरी खबर
कई गंभीर आरोप मिले जांच समिति को
उप अभियंता टीएनसी के योजना सहायक के खिलाफ कई शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर जांच कराया। ऐसे में जांच टीम ने प्रतिनियुक्ति का समय पूरा होने की जानकारी मिली। इसके अलावा उनके खिलाफ कई गंभीर शिकायतों की भी पुष्टि हुई। जिसमें से कई मामले काफी गंभीर पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलते ही कलेक्टर ने उन्हें टीएनसी योजना सहायक के पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया। योजना सहायक मयूर गेमनानी को पदमुक्त कर दिया गया। उन्हें उनके मूल विभाग भेजा गया।