SUKMA NEWS. सुकमा में एक बार सुरक्षा बलों को फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है । यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है । सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा गया था । सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को जगरगुड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ़्तार नक्सलियों से विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। जिला बल कोबरा 201, CRPF 150वीं बटालियन की कार्रवाई मैं यह सफलता हाथ लगी है। सभी नक्सलियों को घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने गिरफ़्तार किया है। एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि की है।
इनके अलावा सुकमा में ही दम्पती नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख घोषित था। सभी मिलकर कुल 25 लाख के इनामी नक्सली हैं। यह सभी धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर हमले में शामिल रहे हैं । यह नक्सली SP किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
रायपुर में राष्ट्रपति का निशान प्रदान करेंगे, 24 घंटे बस्तर में रहे अमित शाह, नक्सलियों के गढ़ में जवानों से भी मिलेंगे
बीजापुर में भी एक नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन के दौरान पुलिस ने बड़ा तर्रेम के जंगल से एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान पर तर्रेम थाना, कोबरा व सीआरपीएफ का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर गोलागुड़ा, बडा तर्रेम की ओर निकला हुआ था। इस दौरान बड़ा तर्रेम के जंगल से जनमिलिशिया सदस्य पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 2900 शिक्षकों की नौकरी पर संकट, अनुनय यात्रा निकालकर साय सरकार से लगाई गुहार
गिरफ्तार किये गए जनमिलिशिया सदस्य का नाम रवि उर्फ संतोष (45) है। वह पुनेम पारा बड़ा तर्रेम का रहने वाला है। पकड़े गए नक्सली के खिलाफ वर्ष 2023 एवं 2024 के 2 स्थाई वारंट लंबित है तथा तर्रेम थाना से अलग चार अपराध पंजीबद्ध हैं। पकड़े गए नक्सली के खिलाफ तर्रेम थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।