DURG NEWS. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आए दिन शिक्षकों के साथ हो रही हिंसक घटनाएं सामने आ रही है। जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही एक वीडियो दुर्ग जिले के भिलाई से वायरल हो रहा है। जहाँ एक युवक नशे की हालत में स्कूल आकर शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी है।
भिलाई के शास्त्री नगर से एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। कैम्प वन के पूर्व माध्यमिक शाला में घुसकर BLO को नशेड़ी यूवक द्वारा धमकाया जा रहा है। सनकी युवक जब शिक्षका को धमका रहा था तो वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में यूवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू मिडिल स्कूल की मैडम नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वहीं कैम्प क्षेत्र के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की धमकी दे रहा है।
ये भी पढ़ें: जांजगीर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण को लेकर विवाद, 7 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में CMO ने लगाई रोक
दरअसल युवक का तीन चार पहले मतदाता सूची से नाम कट चुका है। जिसका आरोप वह BLO पर लगा रहा है। जबकि निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षक नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरू नगर में निवास करता है। युवक की लगातार अनुपस्थिति के कारण मतदाता सूची ने नाम काटा गया था। सनकी युवक द्वारा स्कूल में घुसकर इस तरह से धमकी देने से निर्वाचन कार्य में लगे BLO डरे हुए हैं। उन्हें भी अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है। निवार्चन कार्य में लगे कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ नीता ठाकुर ने कार्यवाई करने की मांग करते हुए SDM से शिकायत की है।
चपरासी ने कायम की मिसाल… जिस दफ्तर में उठाते थे फाइलें, उसी में बन गए कमिश्नर साहब!