NEW DELHI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कुवैत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे। इससे पहले पीएम ने कुवैत में वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की थी और वहां काम कर भारतीय कामगारों से उनके शिविरों में मिले। 43 सालों में कुवैत की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनका खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर दोनों देशों के नेताओं की बैठक का ब्यौरा भी साझा किया।
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐतिहासिक यात्रा पर विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंचे। कुवैत के प्रधान मंत्री एचएच शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एचएच अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के पीएम के साथ व्यापक बातचीत आगे है। अपनी यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कुवैत पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित रखते हैं।
SI भर्ती के लिए इस तारीख तक भर सकेंगे ऑनलाइन फार्म, इन्हें मिलेगी छूट, आवेदन भी सुधार सकेंगे
पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा..दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा।