NEW DELHI NEWS. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट avnl.co.in पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन 7 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था, जिसके 21 दिनों तक अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
ऑर्डिनेंस फेक्ट्री मेडक (OFMK) आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की यूनिट है, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। इसमें जॉब लेने का यह बढ़िया मौका है। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।अनुभव और योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम पर सख्ती…इन मोबाइल कंपनियों को सुनाना होगा ये कॉलर ट्यून, जानें नियम-शर्तें
जानिए वैकेंसी
पद का नाम वैकेंसी
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोडक्शन, डिजाइन एंड डेवलपमेंट) 02
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (मेंटेनेंस, डिजाइन एंड डेवलमेंट) 01
जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर 03
ये भी पढ़ें: बकायादारों से वसूली के लिए बिजली विभाग एक्शन मूड में, कनेक्शन काटने घर-घर पहुंच रही टीम, पढ़ें पूरी खबर
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ मैनेजमेंट में डिप्लोमा/ टेक्नोलॉजी डिग्री आदि रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।