WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स को कंपनी ने एक बार फिर से वाइस मैसेज में रिप्लाई का नया तरीका देने का सोचा है। इस फीचर पर काम भी चल रहा है और जल्द ही यह फीचर यूजर्स के पास होगा। व्हाट्सएप अब सिर्फ एक मैसेजिंग एप बनकर ही नहीं रह गया है बल्कि यह एक मल्टी टास्किंग एप बन गया है। इस बार कंपनी ने वाइस मैसेज में रिप्लाई करने का तरीके को अपडेट करने फीचर लेकर आया है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp लेकर आया है iphone यूजर्स के लिए नया feature , जानें क्या है खास
बता दें, व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला एक एप है। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ भी रही है और इसकी वजह कंपनी की ओर से यूजर्स के लिए लाए जा रहे नए फीचर को माना जा रहा है। लोगों को जोड़ने का कार्य व्हाट्सएप कर रहा है। इसमें यूजर्स को सहोलियत भी मिलती है और कई बार तो यूजर्स इसका यूज अपने जॉब या काम में भी करते है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में ग्रुप चैटिंग के लिए आया नया फीचर, कितने member है online झट चल जाएगा पता
बदला रिप्लाई करने का तरीका
इस बार वाइस मैसेज में रिप्लाई करने के तरीके में बदलाव किया है। नए फीचर में देखा जा सकेगा कि वॉइस मैसेज सुनना शुरू करेंगे उन्हें क्विक रिप्लाई का ऑप्शन दिख जाएगा। इस बटन को टेप करते ही वॉइस रिप्लाई को यूजर्स रिकॉर्ड और सेंड कर सकते हैं। इस तरह का बटन वीडियो मैसेज के लिए भी मिलेगा।
नए वर्जन में मिलेगा यह फीचर
यह फीचर यूजर्स को नए वर्जन में मिलेगा। व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.26.6 में मिलेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं है। यह न यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है जो फेमिली, फ्रेंड्स या कलेक्ट से कनेक्ट रहने के लिए वॉइस नोट का इस्तेमाल करते है।