KONDAGAON NEWS. कोण्डागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली जघन्य घटना सामने आई है। यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची से उसके ही मामा ने घिनौना कृत्य किया। आरोपी जीतू नाग नारायणपुर के ओरछा का निवासी है, और करीब 15 दिन पहले ईंट निर्माण मजदूरी के लिए गांव आया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम जीतू नाग बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और अनाचार की घटना को अंजाम दिया। इस जघन्य घिनौनी हरकत के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। आरोपी बच्ची को घायल अवस्था में घर छोड़कर फरार हो गया।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
वहीं परिजनों ने बच्ची को खून से लथपथ देखा और तुरंत मर्दापाल अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर एस. नागूलन के अनुसार, बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते ऑपरेशन करना पड़ा। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और गहरे सदमे में है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची किसी भी पुरुष को देखकर डर जाती है, यहां तक कि अपने पिता को भी।
मर्दापाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी जीतू नाग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, साथ ही एक बार फिर पवित्र रिश्तों पर कलंक की कालिख पुत गई है। लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर अब किस पर विश्वास किया जाए और किस पर नहीं।