BILASPUR NEWS. देश में ठगी करने वालों के न जाने कितने गैंग है कहना मुश्किल है। मौका पाते ही लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए तैयार रहते हैं। शहर में ठगी के लिए युवती को डराने जालसाजों का कॉल आया। युवती से कहा कि अश्लील वीडियो देखती हो। महिला थाने में शिकायत दर्ज है। पैसे दो वर्ना कार्रवाई होगी। इस पर युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी। फिर साइबर सेल पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी।
ये भी पढ़ेंःबर्थ डे पार्टी के नाम पर कमरे चल रहा था जुआ, पकड़ाए कांग्रेस व भाजपा नेता के करीबी
बता दें, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती पढ़ाई के साथ निजी कंपनी में काम करती है। उसने साइबर सेल में शिकायत की है। बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने घर पर ही थी तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उनकी बड़ी बहन के विषय में पूछा। इस पर युवती ने बताया कि मोबाइल का उपयोग वह करती है। इसके बाद जालसाजों ने युवती को कहा कि वह इंटरनेट पर अश्लील वीडियो देखती हैं। इसकी शिकायत महिला थाने से मली है।
ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
इसी तरह के मामले में महिला थाने में कई लोगों को पकड़ा गया है। अब महिला थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जालसाजों ने युवती के मोबाइल पर कुछ फोटो भी भेजे। जिससे वह डर गई। उसके डर का फायदा उठाते हुए जालसाजों ने उसे नौ हजार पांच सौ रुपये देने के लिए कहा। रुपये मांगने पर युवती ने कहा कि वह ऑन लाइन पैसे नहीं देगी। सिविल लाइन थाने के पास आकर ले जाने के लिए कहा। इसके बाद युवती ने अपनी परिचित को इसकी जानकारी दी। इस पर परिचित की सलाह पर उसने साइबर सेल में इस बात की शिकायत की। इस पर पुलिस कॉल के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है।
दिमाग लगाया तो बच गई
युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गई। यदि उसने सोच-समझकर पैसे मिलकर देने की बात कहीं। यदि ऑनलाइन पैसे दे देती तो पक्का ठगी का शिकार हो जाती है। ऐसे ही अनजान नंबर पर कॉल आए तो लोगों को सावधान रहना चाहिए और किसी को भी पैसे नहीं देना चाहिए।