BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहर में प्रवास के लिए पहुंचे। उन्होंने एक बार फिर से भाजपा के साय सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि साय सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित लगभग हर क्षेत्र में नाकाम है। साथ ही इनकी सरकार के समय में 20 रुपये की टमाटर 50 रुपये महंगे दाम में मिल रही है।
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर प्रवास पर थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कई आरोप भी लगाए है। उन्होंने खास तौर पर महंगाई को लेकर साय सरकार की नाकामी को बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। हमारी सरकार ने कोदो, कुटकी, रागी व फल-सब्जी उगाने वाले व्यापारियों को 10 हजार रुपये देने की योजना शुरू की थी। उन्हीं योजनाओं को बंद करने के कारण ही आज सब्जियों के दाम बढ़ गए है।
ये भी पढ़ेंःशिक्षक भर्ती मामले में सरकार की जवाब से हाईकोर्ट नाराज, अंतिम 15 दिन की मोहलत
इसके अलावा उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों की वर्तमान स्थिति के लिए सरकार को खूब कोसा और कहा है कि स्कूलों की हालत खराब है और वहां पैसों की व्यवस्था नहीं है। कई योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा था सभी को बंद कर देने के कारण ही जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।
किसी भी क्षेत्र में सही काम नहीं
उन्होंने कहा कि धान खरीदी से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में स्मार्ट कार्ड से उपचार जैसे लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था बहुत ज्यादा है जिससे किसानों को धान की बिक्री करने में समस्या आ रही है। 72 घंटे में धान खरीदी के बाद पैसे देने की बात कहीं गई थी जो हो ही नहीं रही है।