BILASPUR NEWS.सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। कभी हाईकोर्ट में तो कभी बैंक में नौकरी लगाने की बात कहकर ठगी युवाओं को झांसे में लेते हैं। एक मामला और सामने आया है। जिसमें रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पति-पत्नी की जोड़ी ने एक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिला से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंःस्कूटी सवार को हाइवा ने मारी टक्कर, हुई महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
बता दें, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले डोमन कुमार राजपूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी रूपेश कुमार रजक और उसकी पत्नी रोमा कुमार ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.40 हजार रुपये ठगे। पीडित की मुलाकात रूपेश से ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी। जहां रूपेश ने खुद को रेलवे का लोको पायलट बताते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों से करीबी संबंध होने का दावा किया। इस विश्वास में आकर पीड़ित ने कई किश्तों में राशि ट्रांसफर कर दी।

ठगी के सबूत के तौर पर आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। जब नियुक्ति नहीं हुई तो पीड़ित ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालता रहा और ऐसे में परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सीएसपी चकरभाठा डीआर टंडन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू टीम और थाना बिल्हा की संयुक्त कार्रवाई के तहत तकनीकी इनपुट और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति-पत्नी को उनके निवास स्थान मायागंज जिला भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया।

सावधान रहें युवा
नौकरी के नाम पर ठगे जाने के एक नहीं कई मामले सामने आते हैं। सरकारी नौकरी करने की इच्छा सभी की है लेकिन सरकारी नौकरी के लिए एक प्रक्रिया होती है उसे पूरा करने के बाद ही योग्यता के मुताबिक परीक्षा पास करने से लगती है। ऐसे में किसी की भी बात में आने के बजाए परीक्षा की तैयारी करे। किसी को भी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे न दें।




































