RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर ED ने छापेमारी की है। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ेंःरेप के मामले में HC ने कहा पीड़िता का बयान ही पर्याप्त साक्ष्य, जानें पूरा मामला
कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। बड़ी संख्या में CRPF जवान उनके घर के बाहर मौजूद हैं। हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर छापेमारी चल रही है। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।
ये भी पढ़ेंःकोण्डागांव में फिर शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया, आज 1700 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
ये भी पढ़ेंःभिलाई में चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, अस्पताल में झूल रहा जिंदगी और मौत के बीच