BILASPUR NEWS. सिम्स संभाग का एक सबसे बड़ा अस्पताल तो है साथ ही यहां पर मेडिकल कॉलेज का भी संचालन किया जाता है। ऐसे में यहां पर स्टूडेंट्स डॉक्टर अपनी पढ़ाई के साथ ही सेवाएं भी देते हैं। सिम्स प्रबंधन ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को इंजेक्शन व ईसीजी जैसे चीजों को जल्द सीखाने के उद्देश्य से स्किल लैब की शुरुआत की है। इस लैब के माध्यम से डॉक्टरों को दक्ष करने का प्रयास प्रबंधन का है।
बता दें, सिम्स मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए स्किल लैब की शुरुआत की जा रही है। यहां पर मेडिकल छात्र कौशल दक्षता लैब में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कर सकेंगे। इस लैब में छात्रों को बेसिक चीजों को सिखाया जाएगा। खास तौर पर इंजेक्शन लगाने, पेशाब नली में पाइप लगाने, ईसीजी, सीपीआर सहित कई जांच व संबंधित इलाज पढ़ाई के साथ सीख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़ा दंतेवाड़ा में 10 जवानों का कातिल, NIA को मिली बड़ी सफलता
सिम्स के थर्ड फ्लोर में स्किल लैब
यह लैब खास तौर पर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए है। इसको सिम्स के थर्ड फ्लोर में शुरू किया जा रहा है। यहां पर छात्रों को बेसिक चीजें सिखाई जाएंगी। ताकि किसी तरह की कोई एमरजेंसी हो तो वे इन बेसिक चीजों को कर सकें।
ये भी पढ़ेंःपत्नी ने धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो पति ने उठाया खतरनाक कदम, जानें पूरा मामला
इस तरह से होगा प्रशिक्षण
स्किल लैब की खास बात यह होगी कि यहां पर स्टूडेंट मेनक्वीन पुतले के साथ विभिन्न जांच प्रक्रिया को सीख सकेंगे। सिम्स के स्किल लैब में एमबीबीएस छात्रों को मेनक्वीन रबर के पुतले में इंजेक्शन लगाना, ईसीजी चेक करना, सीआरपी, आंख, कान, नाक सहित विभिन्न जांच कराने का अभ्यास प्रोफेसरों प्राध्यापकों के द्वारा कराया जाएगा।