SAHARANPUR NEWS. उत्तरप्रदेश में अजीब तरह का मामला सामने आया है। दरअसल, सहारनपुर में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दूल्हे से बीयर-गांजा व बकरे की मीट की अजीब डिमांड कर दी, जिससे सुनकर वह सन्न रहा गया। यह पूरा मामला उसने फोन रिकॉर्ड कर लिया और परिवार को बताया। इससे हंगामा मच गया और युवक शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया। इसके बाद दूल्हे ने नशेड़ी दुल्हन के साथ रहने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में समझौता नहीं होने पर दुल्हन को वापस भेजने की बात तय हुई तो युवक पक्ष ने बिचौलिये से अपने रुपए वापस मांगे। बताया कि शादी कराने के लिए बिचौलिये ने उनसे 85 हजार रुपये लिए थे। बिचौलिये ने यह रकम जल्द लौटाने का वादा किया है।
जनकपुरी के अनुसार सहारनपुर जिले के पुराने शहर कॉलोनी निवासी युवक की शादी पंजाब के लुधियाना निवासी युवती से तय हुई थी। शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन अपने परिवार के साथ सहारनपुर में दूल्हा पक्ष के यहां आ गई। दुल्हन ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर को गुरुद्वारे में दोनों की शादी हो गई। हालांकि दूल्हा पक्ष ने अभी तक शादी नहीं होने की बात कही।
युवक ने पुलिस को बताया कि दुल्हन ने सुहागरात से पहले ही पति से बीयर, गांजा और बकरे का मीट लाने को कहा। युवक ने पत्नी की बातचीत की रिकार्डिंग स्वजन को सुनाई तो वे सन्न रह गए। हंगामा हुआ तो दुल्हन ने पुलिस बुला ली। महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे कार्यवाहक चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन युवक ने नशेड़ी दुल्हन को रखने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव के लिए बिलासपुर के 70 वार्डों हुआ आरक्षण, देखिए सूची
पुलिस ने दुल्हन के मायके वालों से बात की तो उन्होंने युवती को बिचौलिये के साथ लुधियाना भिजवाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दुल्हन को शांतिनगर निवासी बिचौलिये के साथ लुधियाना भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। युवती ने शादी होने का दावा किया था, लेकिन शादी का कोई साक्ष्य नहीं मिला। युवक पक्ष ने शादी होने से इन्कार किया है। युवती को उसके घर भिजवा दिया है।