DURG NEWS. शहर के राजेंद्र प्रसाद चौक पर आज हिन्दू रक्षा मंच सर्व समाज के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यक समुदाय पर लगातार इस्लामिक अत्याचार हो रहा है। इन हमलों के विरोध में कलेक्टर चौक तक आक्रोश रैली भी निकाली गई। जिसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन और रैली में महिलाओं ने भी बड़ी भागीदारी निभाई।
ललितपुर में खुल रहा परिंदों का बड़ा अस्पताल, पत्रकार ने दान की जमीन
बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ते जा रहे है। लगातार उन का उत्पीड़न किया जा रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इन अत्याचार को लेकर सर्व हिंदू समाज ने आज दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक पर विशाल सभा का आयोजन किया। सभा के बाद सभी लोग ने आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सर्व समाज द्वारा बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोहम्मद तानाशाह यूनुस के विरोध के नारे भी लगाया गए। सभा में सर्व समाज की ओर से दिलेश्वर उमरे ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं का बलात्कार किया जा रहा है। और वहां की सरकार आँखें बंद किए सब होने दे रही है। अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे पाने में वहां की सरकार नाकाम रही है। मोहम्मद यूनुस की सरकार ने हिंदू संत स्वामी चिन्मयानंद को जेल में डाल दिया है। हम सभी उनकी निशर्त रिहाई की मांग करते है। अगर ऐसा है होता तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। हम हिन्दू शस्त्र और शास्त्र दोनों मे विश्वास रखते है। मंच से डॉक्टर दीप चटर्जी और के पी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हिन्दू संतों पर अत्याचार किया जा रह है, बिना अपराध उनको गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है। पूजा स्थल, मंदिरों पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने कहा बार-बार आत्महत्या की धमकी देना क्रूरता के समान, तलाक को दी मंजूरी
कार्यक्रम के दौरान दिलेश्वर उमरे, डॉक्टर दिप चटर्जी समाजसेवी चिकित्सक, कौशलेन्द्र प्रताप सामाजिक सतभाव प्रमुख, नीता जैन अधिवक्ता, प्रो. डॉ. संजीव कर्मकार सर्व समाज समन्वय महा सभा, लखन साहू, दीपक साहू, साहू समाज, रश्मि राजपूत राजपूत महिला समाज, व्योम पाद इस्कॉन आचार्य, अजय भसीन व्यापारी संघ, सुनील पटेल, मनीष सोनी, मनीष दुबे, अनुज नारद, ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, जितेंद्र वर्मा, महेश वर्मा, दीपक सोनी, मनीष बुचसिया, महेश यादव एवम हिन्दू समाज के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।