BOLLWOOD NEWS. दर्शकों के दिलों में अलग पहचान वाली वाली फिल्म पुष्पा का सीक्वल भी रिलीज होने को तैयार है। मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) को एक दमदार गाना रिलीज किया गया है। इसमें एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को एनर्जेटिक अंदाज में देखा जा रहा है। पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर दिया है। पीलिंग्स सॉन्ग (Peelings Song) में रश्मिका-अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। दोनों एनर्जी के साथ डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं।
इस गाने को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी में रिलीज किया गया। 4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो में रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एनर्जी देखने को मिली। पीलिंग्स सॉन्ग की वीडियो में पुष्पा राज को पहली बार एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा गया है। पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन को इतनी ज्यादा ऊर्जा के साथ नाचते हुए नहीं देखा गया था।
ये भी पढ़ें: इस तारीख को कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान, पूर्व CM समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
इससे अनुमान लग गया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पुष्पा 2 के लेटेस्ट गाने की वीडियो में पर्दे के पीछे के कुछ सीन दिखाए गए हैं। पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट की कहानी को और दमदार अंदाज से पुष्पा 2 में दिखाया जाएगा। इसमें अल्लु-रश्मिका अपने किरदार पुष्पा राज और श्रीवल्ली की भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे। फिल्म का सीक्वल वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले पार्ट में फिल्म खत्म हुई थी।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का आइटम सान्ग जारी, Kissik में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन सिजलिंग केमिस्ट्री करेगी हैरान
सिनेमाघरों में यह फिल्म 5 दिसंबर को दस्तक देगी। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और यह कमाई के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन अभी से कर रही है। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता शेयर करते भी नजर आ रहे हैं।