BOLLYWOOD NEWS. देश-विदेश में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने वालों के लिए एक बड़ी खबर मिली है। दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है, लेकिन उससे पहले तेलंगाना सरकार की तरफ से आयोजको को नोटिस भेजा गया है और उन्हें हिदायत दी गई है। पंजाबी गानों में शराब और पार्टी की बात खूब की जाती है। कहा जाता है कि जिसका असर युवाओं पर भी देखने को मिलता है। दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग सभी सुनते हैं और उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने को लेकर भी फैंस एक्साइडेट रहते हैं।
हैदराबाद में 15 नवंबर को देर शाम सिंगर का लाइव शो होने वाला है, जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है। तेलंगाना सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है। ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से इतने पदों में होगी भर्ती, 25 साल वाले खिलाड़ी ही कर सकेंगे आवेदन
एक रिपोर्ट के अनुसार नोटिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबुत भी दिया गया है। जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है। दिलजीत दोसांझ के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर नजर आ रही है। पंजाबी गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर विवाद लगातार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष को HIV संक्रमित करने की कोशिश, BJP विधायक ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ मिलकर रची थी साजिश
