RAIPUR NEWS. अभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में आरोपी युवक फैजान खान ने नई जानकारी दी है। फैजान खान ने बताया कि उसने शाहरुख खान के नाम से पूर्व में शिकायत की थी। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में हिरण को मारने और खाने की बात कही थी, शाहरुख के लिए वीडियो भी बनाया था, मुंबई कमिश्नर और Sp को शिकायत की थी।
उसने कहा है कि बीते 2 नवंबर को उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। इसकी शिकायत मैने पुलिस को 4 नवंबर को लिखित में की थी। मोबाइल किसने चोरी किया शाहरुख को किसने धमकी दी मुझे नहीं पता।
बिश्नोई समाज के लोग मेरे दोस्त हैं इसलिए मैंने शिकायत की थी। शाहरुख खान के डायलॉग से बिश्नोई समाज और मुसलमान समाज में दूरियां बढ़ेंगी। हो सकता है साजिश के तहत मोबाइल चोरी किया गया हो।
ये भी पढ़ें: गोधरा कांड की सच्चाई दिखाएगी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, मिल रही धमकियों के बीच इस तारीख को होगी रिलीज
उसने कहा कि 15 दिन पहले अंजाम फिल्म को लेकर मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस में शिकायत की थी। राजस्थान के अलवर से हूं, हिरण मार कर खाने वाली बात को लेकर नाराजगी थी। इसे लेकर मुंबई और राजस्थान पुलिस दोनों से विधिपूर्वक शिकायत की थी।
फैजान खान ने आगे बताया कि अभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दो घंटे पूछताछ की है। 14 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस ने बुलाया है। मुझे लगता है इसके पीछे कोई षडयंत्र है। शायद मेरी शिकायत के चलते मुझसे किसी ने बदला लिया है।