WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. व्हाट्सएप में हर रोज नया बदलाव देखने को मिल रहा है। नए फीचर की बात करें तो इस साल बहुत सारे फीचर कंपनी ने यूजर्स के लिए लाए है। इन फीचर्स से व्हाट्सएप सिर्फ मैसेजिंग एप नहीं बल्कि मल्टीपल यूज वाला एप बन गया है। अब इस बार कंपनी ने फोटो और वीडियो सेंड करने से जुड़ा एक नया फीचर यूजर्स को देने का सोचा है। जल्द ही यह फीचर यूजर्स को मिलने वाला है। जो कमाल का होगा इसमें एक साथ कई मल्टीपल काम होंगे।
बता दें, व्हाट्सएप के लगातार आने वाले फीचर्स यूजर्स को काफी सहोलियत दे रहे हैं। अब व्हाट्सएप मैसेजिंग एप नहीं रहा बल्कि व्हाट्सएप एक तरह का मल्टीपल यूजिंग एप बन गया है। इस बार कंपनी फोटो एवं वीडियो शेयरिंग को फास्ट बनाने का काम कर रही है। इससे यूजर्स को फोटो व वीडियो शेयरिंग में सहोलियत होगी। वैसे तो कंपनी की ओर से इस नए फीचर को व्हाट्सएप के नए वर्जन 2.24.24.9 में यूजर्स यूज कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेंःअगर Whatsapp पर ये गलती की तो जाना पड़ सकता है जेल, आपत्तिजनक मटेरियल का प्रसार भी अपराध
इस तरह से कर सकेंगे शेयरिंग
इस फीचर को यूज करना काफी आसान है। इसमें यूजर बाई डिफॉल्ट कैमरा ओपन किए बिना ही नए गैलेरी आइकन पर टैप करके स्टोर्ड फोटो और वीडियो को देख सकते हैं। इस फीचर को और भी एडवांश बनाने का प्रयास की है। इससे शेयरिंग फास्ट भी हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp यूजर्स के लिए कंपनी ने लाया नया feature, चैट मैसेज में draft का ऑप्शन
मीडिया शेयरिंग होगा फास्ट
व्हाट्सएप में मीडिया शेयरिंग को फास्ट बनाने के लिए यह फीचर खास होगा। पहले इंटरफेस में यूजर्स को सिंगल आइटम को सलेक्ट करना पड़ता था जो बाद में ड्राइंग एडिटर में ओपन होता था। लेकिन इसमें शुरुआती स्टे पके बाद ही यूजर एडिशनल फोटो और वीडियो को सलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही इसमें एक नया बटन भी जोड़ा गया है। जो मीडिया शेयरिंग को फास्ट कर देगा। कंपनी ने फोटो और वीडियो सलेक्ट होने के बाद ड्राइंग एडिट स्क्रीन को स्किप कर दिया है।