DURG NEWS. 10 साल बाद दुर्ग संभाग में 16 नंवबर से होने जा रही आरक्षकों की भर्ती को लेकर दुर्ग पुलिस ने तैयारी कर ली है। वहीं भर्ती में शामिल होने वाले 76 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांच, फिजिकल टेस्ट और नापजोप के लिए भी भिलाई के फर्स्ट बटालियन में तैयारी पूरी हो चुकी है।
इधर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि भर्ती को लेकर जहां पुलिस विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। वहीं नौकरी के नाम पर ठगी और पैसे ऐठने वालों पर भी नकेल कसने हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसमें आईजी रामगोपाल गर्ग सहित तीनों जिले के एसपी, सीएसपी के नंबर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: JEE Advance: अब दो नहीं लगातार तीन अटेम्प्ट दे सकेंगे छात्र, स्टूडेंट्स का दबाव होगा कम, ड्रॉप लेने वालों में आएगी कमी
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगता है या नौकरी दिलाने की बात करता है तो उम्मीदवार सीधे इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी ने लेनदेन किया भी है तो न सिर्फ पैसे लेने वाले बल्कि पैसे देने वाले उम्मीदवार पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में जवान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गया था गांव
ये भी पढ़ेंः राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कवासी लखमा के खिलाफ थाने के सामने प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि पैसे देने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ ही भविष्य में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए वह पात्र नहीं होगा। बता दें कि दुर्ग बालोद और बेमेतरा जिला बल की कमी से जूझ रहा है। 5 सौ से ज्यादा पदों पर आरक्षक, ट्रेड और ड्राइवर की भर्ती होने से तीनों जिले की पुलिस और मजबूत होगी।