DHAMTARI NEWS. धमतरी जिला जेल में विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल के शौचालय से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। वहीं कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया है।आनन-फानन में जेल प्रशासन ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः कविता पाठ, क्विज व खेलकूद जैसे कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बताया जा रहा है कि पंचराम उर्फ पंचू निषाद चोरी और 420 जैसे मामले के आरोप में जेल में बंदी था। उसके द्वारा चेस्ट और पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही। जैसे ही बाथरूम गया कैदी हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़ेंःपेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी पर, लग गया ट्रैक पर कोयले का ढेर
घटना के बाद फरार बंदी की खोजबीन की जा रही है, लेकिन उसके नहीं मिलने पर मामले की सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ेंःकसडोल से वन विभाग ने किया बाघ का रेस्क्यू, दो दिन से रेस्क्यू टीम कर रही थी मशक्क्त
वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रहरी जनार्दन भोई पर कार्रवाही करते उसे निलंबित कर दिया गया। बहरहाल पुलिस फरार कैदी का तफ्तीश में जुटी हुई है।