DANTEWADA NEWS. जिले के गीदम क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ HP पेट्रोल पंप की टंकी में लीकेज के कारण क्षेत्र के कुछ घरों के कुएं से पानी की बजाय पेट्रोल निकलने लगा। जैसे ही यह बात लोगों को पता चली, इलाके में चर्चाएं गर्म हो गईं। कुछ लोग मजाक में कहने लगे कि अब ‘घर बैठे पेट्रोल’ मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के 12 नंबर वार्ड के दो घरों के कुएं का पानी अचानक पेट्रोल में बदल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 50.50 फ़ीसदी वोटिंग, शांतिपूर्ण ढंग से ख़त्म हुआ चुनाव
इस अजीबोगरीब घटना ने आसपास के लोगों को चिंता में डाल दिया है। कुएं के पानी में पेट्रोल मिल जाने से आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा होने के साथ-साथ पीने के पानी की कमी का संकट भी पैदा हो सकता है। प्रशासन इस मामले की जाँच कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 31 विधानसभा में वोटिंग खत्म…बंगाल में TMC नेता की मौत, राजस्थान में SDM को थप्पड़, वायनाड लोकसभा में 61 फीसदी वोटिंग…देखें वीडियो
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया किए पेट्रोल पंप के आसपास जिन क्षेत्र में पानी की जगह पेट्रोल निकल रहा है, वहां जरूरी जाँच की गई है। जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने टीम गठित की गई है। फिलहाल जिन घरों में कुएं से पानी कि जगह से पेट्रोल निकल रहा है उन्हें लापरवाही ना बरतने की समझाइश दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।