WHATSAPP NEW FEATURE UPDATE NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर लगातार यूजर्स को खास तरह का यूजर एक्सपीरियंस दे रहा है। वहीं इन सबके बीच एक बार फिर से कंपनी ने यूजर्स के लिए खास फीचर लाने का सोचा है। यह फीचर फोटो व वीडियो को सेंड करने के प्रोसेस को आसान बनाने वाला है। इस फीचर का नाम है गैलेरी शॉर्टकर्ट। इसमें चैटिंग के दौरान आसानी से फोटो व वीडियो को सेंड कर सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता के लिए उसके नए-नए फीचर का हाथ है। लगातार नए फीचर से यूजर्स खुश तो हो रहे हैं साथ ही इसके यूजर्स भी बढ़ रहे हैं। अब सिर्फ चैटिंग या मैसेजिंग तक ही यूजर्स सीमित नहीं है बल्कि अब नए फीचर फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित कई तरह के एप के फीचर में व्हाट्सएप में यूजर्स को दिए गए है। इससे न सिर्फ यूजर्स को सहोलियत हो रही है बल्कि यूजर्स एक्सपीरियंस भी बेहतर हो रहा है। अब एक और फीचर से यूजर्स को खुश करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ेंःGmail की storage हो गई है full तो इस आसान तरीके से कर सकते हैं clean
नए वर्जन में होगा ये फीचर
इन नए फीचर का नाम गैलेरी शॉर्टकट है। इस फीचर को बीटा के नए एंड्रॉयड वर्जन 2.24.24.16 में देखा जा सकेगा। इस फीचर के माध्यम से यूजर केवल एक टैप करके डिवाइस में सेव मीडिया को एक्सेस कर सकते है। पहले यूजर्स को मीडिया एक्सेस करने के लिए एंट्री पॉइंट के तौर पर केवल कैमरा आइकन ही मिलता था लेकिन अब व्हाट्सएप ने यूजर्स की सुविधा के लिए चैट बार में दोनों तरह के शॉर्टकट दिए है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में थर्ड-पार्टी एप्स से वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना होगा आसान…जानें पूरा प्रोसेस
जल्द होगा रोल आउट
इस फीचर को कंपनी जल्दी ही रोल आउट करने वाला है। इस फीचर की मदद से कैमरा वाले शॉर्टकट से यूजर तुरंत ही फोटो और वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं। वहं दूसरा शॉर्टकट गैलेरी में मौजूद मीडिया फाइल्स को तुरंत ही एक्सेस और शेयर करने का ऑप्शन देगा। इसे कंपनी अभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करने वाली है। टेस्टिंग पूरा होने के बाद ये फीचर सभी के लिए रोल आउट हो जाएगा।