WHATSAPP NEW FEATURE UPDATE NEWS.व्हाट्सएप ने एक बार फिर से यूजर्स को खुश कर दिया है। एक फीचर कंपनी ने शुरू किया है। इस नए फीचर का नाम है चैट मैसेज ड्राफ्ट है। कंपनी ने इस फीचर को पहले आइओएस के लिए रोल आउट किया है। इसके पहले व्हाट्सएप के 24.18.10.72 अपडेट को शुरू किया था। यह फीचर यूजर्स को आधा टाइप करके छोड़े गए अनसेंट मेसेज यानी कंपोज किए गए मैसेज को ट्रैक करने में मदद करेगा। ताकि यूजर को दोबारा पूरा मैसेज टाइप करना न पड़े।
ये भी पढ़ेंःअब WhatsApp ओपिनियन Poll क्रिएट करने देगा feature, आसान होगा opinion लेना
बता दें, व्हाट्सएप के नए-नए फीचर लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। कंपनी ने यूजर के सहोलियत के लिए लगातार जो भी फीचर अपडेट दिए है वह यूजफुल भी है। अभी तक व्हाट्सएप में मैसेज ड्राफ्ट का फीचर नहीं आया था लेकिन कंपनी ने इस फीचर को देकर यूजर्स खुश कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःअब Google Pay से मिल सकेगा फुल रिफंड, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत… जान लें पूरा प्रॉसेस
हो गया है रोल आउट
ये फीचर रोल आउट भी हो गया है और यूजर्स को व्हाट्सएप के नए वर्जन में देखने को भी मिल रहा है। व्हाट्सएप के 24.22.83 वर्जन को इंस्टाल करना होगा। इसके साथ ही यूजर इस फीचर को यूज कर पाएंगे। इस फीचर में किसी को मैसेज भेज रहे है और किसी कारण से आप उसे भेज नहीं पाए तो बाद में जब भी व्हाट्सएप में उसके चैट को ओपन करेंगे आपको ड्राफ्ट में चैट दिखेगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp का एक और कमाल का feature , Status update के लिए यूजर्स को कराएगा remind
ड्राफ्ट लेबल है खास
पहले यूजर को मैसेज अनसेंट होने पर चैट ओपन करके देखना पड़ता था कि किसे मैसेज गया और किसे नहीं। लेकिन अब इस ड्राफ्ट लेबल चैट से यूजर्स को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं मैसेज यदि टाइप किया है और सेंड नहीं हुआ है तो यूजर्स को ड्राफ्ट में दिखने को मिलेगा। इससे मैसेज व चैटिंग एक्सपीरियंस और भी खास हो जाएगा।