BILASPUR NEWS. सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आए है। बिलासपुर में इसी तरह से ठगी करने का मामला हुआ है। जहां पर मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर महिला ने ठगी की। इतना ही नहीं जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी महिला धमकी भी देने लगी। पीड़ित के शिकायत पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ेंःसनकी युवक का कारनामा, मां से हुआ विवाद तो खुद के सीने में ही मारा चाकू
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले शरद चंद्र वर्मा उम्र 40 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। वहां मंजू पाटले के साथ अच्छी जान पहचान है। वे वर्ष 2022 में अन्य स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गए थे। वहां मंजू पाटले ने सतीश सोनवानी नामक व्यक्ति से मिलवाया और मंत्रालय रायपुर में अधिकारी होना बताया। साथ ही मंत्रालय में नौकरी लगाने का लालच भी दिया।
मंजू पाटले से अच्छी जान-पहचान होने के कारण उसकी बातों पर विश्वास करके मंत्रालय में नौकरी लगने की मंशा से अलग-अलग किस्तों में उसके कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल पे अकांउट पर कुल 4 लाख 59 हजार 551 रुपये ट्रांसफर कर दिया। काफी समय निकल जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर मंजू पाटले से पैसों की मांग करने पर बात को टाल देती। इसी प्रकार सतीश सोनवानी को भी पैसों के लिए बोने पर वह कोई जवाब नहीं देता और नंबर ब्लॉक कर दिया।
कुछ दिन बाद मंजू पाटले भी नंबर ब्लॉक कर दी। अस्पताल में मिलने पर पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो ज्यादा करोगी तो मरवा दूंगी कहकर धमकी देने लगी। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर मामले की विवेचन कर अपराध कायम किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। इस पर उन्होंने तत्काल गिरफ्तारी करने कहा। पुलिस ने आरोपी मंजू पाटले को गिरफ्तार कर लिया है।
नौकरी के झांसे में न आए
लाखों रुपये की ठगी सिर्फ नौकरी लगाने के नाम पर लोग करते हैं। इस तरह के मामले बहुत है इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने कई बार जागरूकता अभियान चलाया है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने भी इस तरह के मामले से बचने कहा है। लेकिन सरकारी नौकरी के लालच में लोग फंस जाते हैं।