RAIPUR NEWS. ऑनलाइन महादेव सट्टा एप रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दुबई से महादेव सट्टा का पैनल लेकर कोलकाता से नेटवर्क को ऑपरेट करने वाले रायपुर के कारोबारी को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया है। पिछले 6 माह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामला फूटने के बाद से कारोबारी फरार था। उसके लिए काम करने वाले 13 सटोरियों को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है, जो कमीशन पर काम करते थे। पुलिस ने बताया कि रायपुर के समता कॉलोनी निवासी मोहित सोमानी महादेव सट्टा एप के प्रमोटर से सीधा जुड़ा हुआ है। उसने 35 लाख रुपए देकर महादेव का पैनल लिया।
जानकारी के अनुसार मोहित सोमानी छत्तीसगढ़ में पकड़े जाने के डर से कोलकाता में किराए का मकान लिया। वहां कमीशन और वेतन में 13 युवाओं को रखा। इनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और बिहार के युवक शामिल हैं। उन्हें 25-30 हजार महीना वेतन देता था। रहने-खानी की सुविधा भी देता था। ये युवक कोलकाता में बैठकर छत्तीसगढ़ में सट्टा खेलने वाले लोगों से संपर्क करते थे और उनसे ऑनलाइन दाव लेते थे। पिछले एक साल से मोहित कोलकाता से सट्टे के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में ढेर हुए गैंगस्टर अमित जोश का पोस्टमार्टम पूरा, परिजनों को सौंपा गया शव
इसके पास हवाला के माध्यम से पैसा जाता था। महादेव सट्टे की जांच के दौरान रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम कोलकाता भेजी गई, जिसने छापा मारकर 13 लोगों को पकड़ लिया। तब से मोहित फरार था। उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया और रायपुर भी नहीं आ रहा था। वह कुछ दिन पहले त्योहार में रायपुर आया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। उसे छापा मारकर पकड़ लिया गया। उसका मोबाइल जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए कंपनी ने लाया नया feature, चैट मैसेज में draft का ऑप्शन
पुलिस के अनुसार प्रदेश में महादेव सट्टा पर सख्ती की वजह से अब बुकी दूसरे राज्यों में बैठकर नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। ज्यादातर बुकी पुणे, गोवा, मुंबई और कोलकाता शिफ्ट हो गए हैं। पुलिस ने पुणे, मुंबई और गोवा से कई सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है।