RAIPUR NEWS. कारोबारी गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों पर BJP ने अपना जवाब दिया है। बीजेपी की तरफ से सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर ही कई सवाल उठाए। संबित पात्रा ने पूछा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां सबसे ज्यादा लेनदेन अडानी ग्रुप से इन्होंने ही किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र कर भी कांग्रेस पर सवाल उठाए।
ये भी पढ़ेंःहाइवा की चपेट में आने से एएसआई की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
संबित पात्रा ने कहा कि अमेरिकी जांच के दौरान जिन चार राज्यों का नाम आया है, उन चार राज्यों में उस समय में कांग्रेस या उनके सहयोगियों की सरकार थी। बात तमिलनाडु की हो या आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की हो। हर जगह कांग्रेस की सरकार थी।
संबित पात्रा ने कहा कि भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ के सीएम थे, तब अडानी ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था। अशोक गहलोत सरकार के दौरान भी अडानी ने निवेश किया था। अगर वह भ्रष्ट हैं तो इतना निवेश क्यों किया। कर्नाटक सरकार ने अडानी को अपने राज्य में निवेश क्यों करने दिया।” उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी और बघेल अलग हैं।
इन आरोपों पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार में अडानी से कोई MOU नहीं हुआ। सभी MOU या काम रमन सरकार के समय के थे। खदान देना और फर्जी ग्रामसभा रमन सरकार में हुआ। हमारे कार्यकाल में एक भी प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ। अडानी कंपनी के हितों का पीएम मोदी ध्यान रखते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर गौतम अडानी को लाभ देने का आरोप लगाते रहे हैं, इन्ही आरोपों पर संबित पात्रा ने राहुल को घेरा है।