RAIPUR NEWS. विधानसभा के बाद लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत के बाद छत्तीसगढ़ BJP अब नगरीय निकाय पंचायत चुनाव जीतने की तैयारी में जुट चुकी है। भाजपा के नेताओं का दावा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में तीसरा इंजन जुड़ जाएगा । इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है कि भाजपा का इंजन फेल हो गया है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने कहा दूसरे राज्यों में कैसे सफलतापूर्वक चल रहे फ्री कैटल जोन, जानें पूरा मामला
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव इसको लेकर 1 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर रोक, हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनाया बड़ा फैसला
इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन, चुनाव के मुद्दे, बूथ मैनेटमेंट सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाकर उसके फायदे देख लिया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा और साय सरकार पर भरोसा जताएगी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में एक और इंजन जुड़ जाएगा इसके बाद छत्तीसगढ़ में तीन गुना विकास होगा।
ये भी पढ़ेंःCGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन… इस साल इतने पदों पर होगी भर्ती
वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि इनका इंजन फेल हो चुका है। सारे डब्बे पटरी में घिसट घिसट चल रहे हैं। हर मामले में सरकार फेल है, नशे और शराब का अवैध कारोबार बढ़ चुका है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है । सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
ये भी पढ़ें: कैदियों के बीच बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर सख्त हुआ HC, जेल DG मांगा जवाब
बहरहाल, अब ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद भाजपा का एक और इंजन जुड़ता है या फिर वो फेल होता हैं ।