WHATSAPP UPDATE NEWS. दुनियाभर के मैसेजिंग एप लगातार अपडेट हो रहे हैं। इसी के साथ Whatsapp की ओर से एक नया अपग्रेड पेश किया गया है। साथ ही वॉट्सएप की ओर से स्टेटस अपडेट के लिए नया प्राइवेट टैगिंग फीचर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही वर्ल्डवाइड यूजर के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह नया फीचर यूजर को प्राइवेट तरीके से स्टेट्स अपडेट में कॉन्टैक्ट टैगिंग की इजाजत देता है। इसके साथ ही स्टेटस को लाइक करने के साथ ही दोबारा से शेयर करने का इजाजत देता है।
इसके अलावा वॉट्सएप स्टेटस अपडेट में लोगों और लोकेशन को मेंशन कर पाएंगे। WhatsApp ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक नए अपडेट के मुताबिक यूजर्स अपने क्लोजेस्ट लोगों को टैग कर पाएंगे। साथ ही लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे। वॉट्सऐप यूजर्स टैगिंग के अलावा, स्टेटस ‘लाइक’ करने के साथ एक नया फीचर पेश किया गया है, जो यूजर्स को किसी को यह बताने की इजाजत देता है कि आप उनके स्टेटस का आनंद ले रहे हैं।
धूनूची डांस में हिस्सा लेने अंतिम 2 दिन शेष, जल्द कराए रजिस्ट्रेशन, पाए सेलिब्रिटी के साथ डांस करने का मौका
इस लाइक बटन पर एक टैप से यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट स्टेटस अपडेट को लाइक कर सकेंगे। टैगिंग की तरह ही, लाइक निजी होंगे और कोई काउंटर नहीं होगा, जिसका मतलब है कि केवल वही व्यक्ति जिसका स्टेटस आपको पसंद आया है, वह उन्हें दर्शकों की सूची में देख सकेगा। अगले कुछ महीनों में स्टेटस और अपडेट टैब में ज्यादा सुविधाएं मिलेंगे। इससे उन लोगों के करीब रहना आसान हो जाएगा जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान…बोले-भारत एक हिंदू राष्ट्र, भाषा-जाति के विवाद से ऊपर उठें लोग
दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मेटा एआई वॉयस मोड फीचर लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेट से वॉइस मॉड्यूल्यूशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ दो-तरफा आवाज संचार की सुविधा मिलती है। नए अपडेट से यूजर्स अपने विचारों का पता लगाना, अपनी चैट को बढ़ाना और नई चीजों को आजमाना आसान हो जाएगा। साथ ही रिपोर्टों से पता चलता है कि मेटा फेमस हस्तियों की आवाज को शामिल कर सकता है।