TELEGRAM UPDATE NEWS. टेलीग्राम एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर अपडेट लेकर आती है। टेलीग्राम ने एक नया अपडेट जारी किया है। यह फीचर मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन से जुड़ा है। जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी भी साबित होगा।
बता दें, टेलीग्राम में यूजर्स को फोन नंबर वेरिफाई करने वाला नया फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर के माध्यम से बहुत सारी समस्या का समाधान यूजर्स कर सकेंगे। इस फीचर में टेलीग्राम अपना खुद का फोन नंबर वेरिफिकेशन सॉल्यूशन पेश कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Chrome यूजर्स का झटका… Android अब Google से अलग होगा, पढ़ें पूरी खबर
जिसका उद्देश्य बिजनेस एप्स और वेबसाइट्स के लिए प्रोसेस को आसान करना है। कंपनी इस बार ग्राहक का फोन नंबर वेरिफाई करने कोड भेजेगी। फ्रैगमेंट के माध्यम से भगुतान कर सकता है टेलीग्राम का वेरिफिकेशन कोड एसएमएस या अन्य विकल्पों की तुलना में ज्यादा स्पीड, कम लागत और सुविधा के साथ सुरक्षा भी प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगी से बचना है तो अलर्ट रहें…खुद की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
इसमें जब बिजनेस वेरिफिकेशन के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो यूजर्स को एप के अंदर एक खास चैट में कोड दिया जाएगा। यहह सिस्टम यूजर्स को एक ही टेप के साथ कोड कॉपी करने की अनुमति देगा। इससे वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना आसान हो जाता है। बिजनेस के लिए प्रति वेरिफाइड यूजर की लागत 0.01 डॉलर निर्धारित की गई है जो अन्य एसएमएस आधारित प्लेटफॉर्म द्वारा ली जाने वाली दरों से काफी कम है।
ये फीचर होगा खास
नए वेरिफिकेशन फीचर के साथ-साथ टेलीग्राम ने अतिरिक्त अपडेट भी जारी किए है। अब यूजर्स को गिफ्ट भी दे सकते हैं। यूजर्स अपने टैब के माध्यम से गिफ्ट्स को भी दिखा पाएंगे। गिफ्ट को डिस्कार्ड करने का ऑप्शन भी यहां पर दिया जाएगा। इससे गिफ्ट भेजने के लिए यूजर्स प्राप्तकर्ता के प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं उपहार भेजने का विकल्प भी चुन सकते है।
इसके अलावा अपना मैसेज या इमोजी भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स गिफ्ट भेजने वाले यूजर्स अपना पहचान भी प्राइवेट रखने का ऑप्शन चुन सकते हैं। ऐसे में गिफ्ट प्राप्त करने वालों को किसने गिफ्ट भेजा है और दूसरों को प्राप्तकर्ता के प्रोफाइल पर सेंडर का नाम नहीं दिखाई देगा।