RAIPUR NEWS. प्रदेश सरकार ने जल संसाधन विभाग में दो अलग-अलग आदेश जारी करके 1 एसई, 11ईई और 19 एई के तबादले किए है। इसमें से 4 को मुख्य अधीक्षण और कार्यपालन अभियंता का प्रभार दिया गया है। वहीं आदेश के मुताबिक वीरेन्द्र कंवर को कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बैराज निर्माण संभाग क्रमांक-1 खरसिया की जिम्मेदारी मिली है।
ये भी पढ़ेंः पत्थर से सिर कुचलकर ई रिक्शा चालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जबकि योगेन्द्र कुमार मंडावी सहायक अभियंताा को जल संसाधन उपसंभाग सुकमा भेजा गया है। इसी तरह से सहायक अभियंता शांतनु विश्वास को प्रभारी कार्यपालन अभियंताा जलस संसाधन संभाग सुकमा की जिम्मेदारी मिली है। एमके चंद्रा को बिलासपुर संभाग का कार्यपालन यंत्री बनाया गया है। अभी वो पेंड्रा संभाग के कार्यपालन यंत्री थे और बिलासपुर के अतिरिक्त प्रभार पर थे।
बता दें, प्रदेश सरकार ने जल संसाधन विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें 30 अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है। वहीं सभी के प्रभार व जिम्मेदारी भी बदली गई है। ताकि कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः आसान किस्तों में प्लाट देने का झांसा देकर 10 लोगों से 30 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला
देखें ट्रांसफर लिस्ट