BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना के बाथरूम में आज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम उसे पिछले लगभग 10 से 15 दोनों से बुलाकर पूछताछ कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार किसी घरेलू मामले में पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही थी। आज भी उसे थाना में इसी काम से बुलाया गया था लेकिन उसकी लाश फांसी पर झूलती मिली है। मृतक का नाम गुरुचरण मंडल है और वह स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी था। मृतक की पत्नी के संबंध में कोई घरेलू मामला थाने में दर्ज था। पुलिस की टीम इसी मामले में उसे लगातार बुलाकर पूछताछ करती थी।
आज भी मृतक को पुलिस की टीम ने पूछताछ के लिए ही बुलाया था लेकिन शाम के समय उसकी लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों की थाने में भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में पथराव किया, पुलिस थाने के सामने लगी रेलिंग को नाराज भीड़ ने तोड़ दिया। आक्रोश देख पुलिस ने थाने के भीतर से आंसू गैस का गोला दागा और फिर भी भीड़ को ना हटते देख लाठीचार्ज कर थाने से खदेड़ा। फिलहाल भीड़ थाने से बाहर सड़क पर मौजूद है। इस घटना के बाद लोगों में ज़बर्दस्त आक्रोश है। इस पूरे मामले में पुलिस की टीम कुछ भी कहने से बच रही है।
ये भी पढ़ें: भिलाई में बच्चे के अपहरण की कोशिश, साधु के भेष में पहुंचे बदमाशों के इरादों पर फिरा पानी
ये भी पढ़ें: फेमस फ़ूड चैन McDonald का बर्गर खाने से मौत, 10 राज्यों में दर्जनों हुए बीमार
वहीं कांग्रेसियों ने इस मामले में हंगामा शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। स्वास्थ्य विभाग की बीपीएम ने कहा कि पुलिस की टीम गुरुचरण मंडल को लगातार बुलाती थी और उससे क्या पूछताछ करती थी इसका पता चलना चाहिए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।