RAIPUR NEWS. सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने दिवाली से पहले अब छत्तीसगढ़ के पेंशनर को भी महंगाई भत्ता का तोहफा दे दिया है। सरकार ने पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनर का महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्टूबर से लागू होगा।
ये भी पढ़ेंःविधायक रामकुमार यादव ने 52 घंटे बाद खत्म किया आमरण अनशन, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि प्रदेश के पेंशनर लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है। दिवाली से पहले इस तोहफे से प्रदेश के करीब दो लाख से अधिक पेंशनर को लाभ होगा। जाहिर है कि उनकी दीवाली बेहतर हो गई है। महंगाई भत्ता बढ़ाने का पूरा आदेश आप नीचे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने धोखाधड़ी से किए गए विवाह के लिए पत्नी को दी तलाक के लिए मंजूरी
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पेंशनर एक ही माने जाते हैं, ऐसे में विभाजन से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए दोनों राज्यों से मंजूरी मिलती है तभी इस तरह के आदेश जारी होते हैं। इसके पहले आज ही मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने अपने फैसले को अमल में लाया है।
डॉ मोहन यादव की सरकार ने दो दिन पहले प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही ऐलान किया था कि पूर्व सरकारी कर्मचारियों के डीआरए यानी महंगाई राहत भत्ते में में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। सीएम के इस ऐलान के बाद प्रदेश के करीब चार लाख पेंशनधारकों ने राहत की सांस ली थी। मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से इस बाबत सहमति भी स्वीकृत हो गई थी तो वही आज इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।