AHEMDABAD NEWS. भारत में आज के दिन को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अहमदाबाद में 130 ऐसे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जो इससे पहले भी 100 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुकें है। अहमदाबाद में ऐसा ही ब्लड डोनरों का एक परिवार है पटेल परिवार, जिसके 27 सदस्यों में से 16 सदस्य 50 बार से भी अधिक बाद ब्लड डोनेट कर चुकें है। इस परिवार के लोगों ने अब तक 1400 यूनिट रक्त दान किया है।
कर चुकें है 630 लीटर ब्लड डोनेट
गुजरात के अहमदाबाद के मानेकबाग में रहने वाले पटेल परिवार को ब्लड डोनर फैमिली के नाम से भी जाना जाता है। इस परिवार में रक्तदान की परंपरा घर के एक सदस्य से शुरू हुई थी, लेकिन आज परिवार के 27 सदस्यों द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। इनमे परिवार की तीन महिलाए भी शामिल हैं। पटेल परिवार के लोग अब तक लगभग 1,400 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुकें है। एक यूनिट में 450ml ब्लड होता है। इस तरह पटेल परिवार के लोग अब तक 630 लीटर ब्लड डोनेट कर चुकें है, जिसने न जाने कितने लोगों को नया जीवन दिया होगा। रक्तदान करने वालों में अहमदाबाद का एक और परिवार खास है। यह परिवार है मावलंकर परिवार इस परिवार ने अब तक 356 लीटर रक्तदान किया है।
पटेल परिवार के सदस्य डॉ. मौलिन पटेल ने कहा कि ब्लड डोनेट करने की परम्परा मेरे चाचा रमेशभाई से शुरू हुई थी। उन्होंने 94 बार ब्लड डोनेट किया है। वो दान की प्रथा शुरू करना चाहते थे। उन्होंने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि मेरी बहन डिंपल भीमनी और उनके बेटे अमूल दोनों 100 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुकें है। डॉ. मौलिन पटेल के माता-पिता भी 90 से ज्यादा बार ब्लड डोनेट कर चुकें है।
वहीं, मावलंकर परिवार की बात करें तो 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान इस परिवार ने सैनिकों के लिए रक्तदान से इस की शुरुआत की थी। चार भाइयों के इस परिवारों में ब्लड डोनेट करने वाले 24 सदस्य हैं। सिद्धार्थ मावलंकर सबसे बड़े रक्तदाताओं में से एक हैं, वो अब तक 180 बार ब्लड डोनेट कर चुकें है।