BILASPUR NEWS. निमार्णाधीन मकान में मजदूरों को चोट लगना या घायल होने की कई खबरें आती रहती है। एक मामला बिलासपुर में भी सामने आया है। जहां पर निर्माणाधीन मकान के ऊपर करीब 25 फीट की ऊंचाई से मजदूर गिर गया। इतने अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम करते समय उसका पैर फिसला और वह गिर गया।
बता दें, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के करबला की है। जहां पर शांति लॉज के पास करबला में बुधवार की सुबह भूपेन्द्र साहू के निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार शंतराम केवट के बुलाने पर मजदूरी करने ठेकेदर का भांजा कतियापारा निवासी उत्तम केवट गया हुआ था।
ये भी पढ़ेंः BJP नेता को लगा 10 लाख का चूना, शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी
जहां काम के दौरान उसका पैर फिसलने की वजह से उत्तम केवट करीब 25 फीट ऊपर निर्माणाधीन मकान से गिर गया। उसे तुरंत ही आनन-फानन में ठेकेदार शंतराम केवट सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के कुछ समय बाद ही उत्तम केवट की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर पीएम के लिए भेज दिया।
खुद को नहीं बचा पाया उत्तम
यह घटना बुधवार के सुबह की है। जानकारी के मुताबिक जब निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था तब कई मजदूर उत्तम के साथ काम कर रहे थे। उस समय उनके साथियों के पैर फिसलने से उत्तम भी गिर गया।
ये भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली की चपेट में आयीं 7 महिलाएं, एक नाबालिग की मौत
उसके अन्य साथियों ने ग्रील को पकड़कर अपनी जान बचा ली। लेकिन उत्तम ग्रील को नहीं पकड़ सका और पहले व बिजली तार के चपेट में आया फिर नीचे जा गिर। इससे बुरी तरह घायल हो गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।