BHILAI NEWS. जुआ खेलने वाले बाज नहीं आते है और अक्सर ही बाजी लगाते पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। ऐसी ही चरोदा में भी हुआ। जहां रेलवे क्षेत्र में पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए ताश की पत्तियों के साथ जुआ खेलते 16 लोगों को धरदबोचा है। खास बात तो यह है कि पकड़े गए आरोपियों में चरोदा नगर निगम का एमआईसी सदस्य एम जॉनी और रेलवे कर्मचारी बबुआ मूर्ति जैसे लोग भी शामिल है। जुआरियों से ढाई लाख रुपये भी जब्त किया है।
बता दें, मामला भिलाई के चरोदा क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बीती रात चरोदा रेलवे सांस्कृतिक भवन के पीछे एक खाली खंडहर नुमा क्वाटर में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव और क्राइम एवं सायबर यूनिट के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने में व्यस्त 16 लोगों को मौके से धरदबोचा है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का आदेश कर्मचारी का नाजायज बेटा भी हो सकता है अनुकंपा का हकदार, पढ़ें पूरी खबर
वहीं कुछ लोग पुलिस के आने की सूचना पाते ही भाग निकले। पकड़े गए सभी जुआरियों को रात में ही भिलाई-3 थाने में लाया गया। जुआ का खेलने वाले लोगों से ढाई लाख रुपये से ज्यादा की राशि जब्त की गई है। इस मामले में 16 लोगों को पकड़ा गया है।
इसमें एम जॉनी और बबुआ मूर्ति सहित एम नरेश, गणेश सोनी, टी रमेश का नाम सामने आया है। एम जॉनी भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्ड 27 का पार्षद और एमआईसी का सदस्य है। खास बात यह है कि जहां पर जुआ खेला जा रहा था वह क्वाटर भी इनके वार्ड में ही आता है।
वहीं बबुआ मूर्ति रेलवे में इलेक्ट्रिक जनरल विभाग में कार्यरत है। बबुआ मूर्ति को पहले भी जुआ खेलते पकड़ा जा चुका है। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने और खेलवाने का काम बबुआ मूर्ति काफी समय से कर रहा है। इसके लिए वो रेलवे के खाली खंडहर जैसे क्वाटर का उपयोग करता है।