INDIAN RAILWAY NEWS: भारत में जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है। इसका प्रोटोटाइप चेन्नई कोच फैक्ट्री में तैयार भी है। इसके साथ ही भारत विश्व का 5वां ऐसा देश बन जाएगा जिसके पास हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन होगी।
इंडियन रेलवे में जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन शामिल होने वाली है। इस ट्रेन का प्रोटोटाइप चेन्नई कोच फैक्ट्री में तैयार भी हो गया है। इसके प्रायोगिक संचालन से पहले जर्मनी की टीयूवी-एसयूडी कंपनी द्वारा रेल का ऑडिट किया जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर से यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इसके साथ ही भारत विश्व का 5वां ऐसा देश होगा जिसके पास हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन होगी। फिलहाल जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन में ये ट्रेनें चल रही हैं। हरियाणा के जींद-सोनीपत मार्ग पर इसका प्रायोगिक परीक्षण होने की संभावना है।
80 करोड़ रु होगी 1 ट्रेन की लागत
अधिकारीयों ने बताया कि हाइड्रोजन से चलने वाली 1 ट्रेन की लागत 80 करोड़ रु और प्रति मार्ग आवश्यक बुनियादी ढांचे के लिए 70 करोड़ रुपये कि लागत आएगी। रेलवे ऐसी 35 ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है। ईंधन भरने वाला स्टेशन जींद में लगाया जाएगा। इसमें 3 टन हाइड्रोजन भंडारण, एक कंप्रेसर और 2 डिस्पेंसर होंगे। पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन जींद में चलेगी।
ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के सप्लायर शेरा को पंजाब से दबोचा
5 वर्षों में पूरी तरह से बदल जाएगी भारतीय रेल
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं, किफायती दर पर सेवा देना हमारा लक्ष्य है। रक्षा और रेलवे दोनों ही हमारे देश की रीढ़ हैं। इसमें राजनीति नहीं करना चाहिए। आने वाले 5 वर्षों में भारतीय रेल आधुनिकीकरण के साथ पूरी तरह से बदल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, सीएम साय ने ट्वीट कर जवानों की बड़ी कामयाबी बताया