BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का रिश्ते में भाई का साला लगता है और वह उसके साथ पिछले तीन सालों से संपर्क में था। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ दिया और कहने लगा कि यह बच्चा मेरा नहीं है।
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने माता-पिता के साथ बयान दर्ज कराया है और कोर्ट में 164 का कथन भी दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे बहला फुसला कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान जब वह इस बलात्कार से गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया और कहने लगा कि यह बच्चा उसका नहीं है।
ये भी पढ़ेंः जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी हाइड्रोजन पावर ट्रेन, चेन्नई में तैयार है प्रोटोटाइप कोच
पीड़िता लगभग 6 महीने की गर्भवती हो गई है और अब उसके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है। पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp में अपना पसंदीदा गाना कर सकते है सेट, जानें Process
तुलसीपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची हुई गर्भवती
आपको बता दें कि जिले से लगातार नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और गर्भवती होने की खबरें आ रही हैं। बीते दिनों भी एक ऐसी ही खबर सामने आयी थी। मामला बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव का है। यहां एक महिला के सहयोग से आरोपी ने नाबालिग से रेप किया। 13 वर्षीय पीड़िता पिता और दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी। उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी है, जबकि पिता ट्रक ड्राइवर होने के कारण अक्सर घर से बाहर रहते हैं। रेप का शिकार बनी नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने जेल में बंद आरोपी पर रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की है।