RAIGARH NEWS. रायगढ़ में एक होटल व्यवसायी महिला से छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता ने 21 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़िता ने सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने फिल्म निर्माता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक पीड़िता की जान पहचान छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध के निर्माता निर्देशक सुमित मिश्रा से थी। सुमित मिश्रा ने पीड़िता से 21 लाख रुपये एक परसेंट ब्याज पर लिए थे। सुमित ने महिला को 15 दिनों में पैसे लौटाने का वादा किया था। महिला ने अपनी मां के खाते से सुमित को उसके मित्र आशीष शर्मा के खाते में नेट बैंकिंग के जरिए रुपए भेज दिए।
15 दिन बीत जाने के बाद महिला ने रुपए वापस मांगा, तो 5 और 6 जुलाई को आशीष शर्मा ने 20-20 हजार रुपए उसे फोन पे के माध्यम से लौटाया लेकिन बाकी की राशि देने में आनाकानी करने लगा। तब पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआं।
जिसके बाद उसने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने सुमित मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध के निर्माता निर्देशक सुमित मिश्रा थे जो कि रायगढ़ में बनने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म है।