RAIPUR. छत्तीसगढ़ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने जाने वाली इस वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इस बीच, वंदे भारत का रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। दुर्ग से विशाखपट्टण तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दोनों तरफ से चलेगी। दुर्ग से ट्रेन सुबह 6 बजकर 13 मिनट बजे रायपुर पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद यहां से रवाना हो जाएगी। दोपहर 1. 45 बजे लगभग 8 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इस इसी रास्ते में 12 घंटे लगते थे।
जारी शेड्यूल के मुताबिक रायपुर से छूटकर ट्रेन महासमुंद, खरियार रोड़, कांटाबाजी, टिटलागढ़, केसींगा, रायगड़ा, विजयनगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्टनम की ओर से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट में निकलेगी। इसके बाद रात को 10 बजकर 19 मिनट में रायपुर और 10 बजकर 50 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। 16 सितंबर को केवल उद्घाटन वाले दिन ये ट्रेन रायपुर से शाम को 4 बजकर 15 मिनट में रवाना होगी। रात 12 बजकर 20 मिनट में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। 20 सितंबर से यह अपने नियमित समय सारिणी के हिसाब से चलेगी।
ये भी पढ़ें: ओडिसा में बंधक बनाए गए भुजिया जनजाति के 4 लोगों की वापसी, प्रशासन ने परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द
इस नई वंदे भारत भगवा रंग के साथ चलेगी, जो नारंगी रंग की है। साथ ही पुराने मॉडल की तुलना में इसके फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत चेयर कार रैक बुधवार को ही दुर्ग पहुंच गई थी। ट्रेन का ट्रायल रन भी कराया जा चुका ताकि शुभारंभ होते ही यात्रियों को लेकर दौड़ने लगे। इस ट्रेन के लिए दुर्ग के आठ टीटीई और कोच अंटेडर ट्रेनिंग के लिए रिजर्व किए गए हैं। इनमें दो महिला टीटीई होगे। इन्हें नागपुर, बिलासपुर में ट्रेनिंग दी गई है। वर्तमान में सफेद और नीले रंग की सेमी हाईस्पीड वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चल रही है।
ये भी पढ़ें: जूनियर अफसर को एक सीनियर अफसर किस हिसाब से करेगा रिपोर्टिंग, हाईकोर्ट ने तबादले आदेश पर लगाई रोक, पढ़ें पूरा मामला
इस वंदे भारत में कई बदलाव भी, सीटों का कलर भी बदला गया
इस ट्रेन में एफआरपी पैनल के मॉडिफाइड पैनल लगाए गए हैं। ड्राइवर का डेस्क यूनिफार्म के कलर का किया गया। ऊंचे पेंटोग्राफ लगाए गए हैं। इसी तरह अपर ट्रिम पैनल को बेहतर किया गया है। ड्राइवर के कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टाप पुश बटन को इंटरचेंज किया गया है। फायर एक्सटिंग्विशर के लिए झुका हुआ ट्रांसपेरेंट दरवाजा लगाया गया है, ताकि आसानी से दिखाई दे सके। वंदे भारत ट्रेन की सीट को पहले से अधिक आरामदायक और गद्देदार बनाया गया है। वहीं एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया है। ट्रेन के वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई है। सीट का रिक्लाइनिंग एंगल बढ़ाया गया है।