NEW DELHI NEWS. बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे लगातार भर्ती निकाल रहा है। रेलवे ने इस बार अंडर ग्रेजुएट्स वालों के लिए बंपर भर्ती करने जा रही है। देशभर में 8113 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें कर्मिशयल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद हैं। बिलासपुर, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, प्रयागराज समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत यह वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 अक्टूबर तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि 22 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। आवेदन में त्रुटि सुधार 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक किए जा सकेंगे।
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत कुछ दिन पहले ग्रेजुएट्स के लिए भी वैकेंसी निकली है। इसमें चीफ कर्मिशयल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर व गुड्स ट्रेन मैनेजर जैसे पद हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत ही अंडर ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष है।भर्ती के लिए आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 33 वर्ष है। एग्जाम फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए हैं। महिला व एससी, एसटी समेत अन्य के लिए फीस 250 रुपए तय किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क से PM मोदी बोले- अमेरिका में बिकेगी भारत में बनी चिप, देश में 6G पर काम शुरू, मेक इन इंडिया पर ये कहा
रेलवे के इन चारों पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी। यह दो चरण में होगी। पहले स्टेज की परीक्षा में 100 अंकों की होगी। इसमें सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स से 30 और जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 प्रश्न आएंगे। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए होगा। यह परीक्षा 120 अंकों के लिए होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस से 50, मैथ्स से 35, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 35 प्रश्न सवाल आएंगे।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण आजीविका मिशन में इतने पदों पर होगी भर्ती, PHE में भी निकली वेकैंसी
इस भर्ती में इसमें भी निगेटिव मार्किंग है। सवालों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट मिलेंगे। सीबीटी स्टेज-2 क्वालिफाई करने वाले उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने अकाउंट क्लर्क कम टायपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टायपिस्ट के लिए आवेदन किया है। उनका टायपिंग स्किल टेस्ट भी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद में 210 पदों की भर्ती होगी। इसी तरह अजमेर में 71, बैंगलुरू 60, भोपाल 58, भुवनेश्वर 56, बिलासपुर 152, चंडीगढ़ 247, चेन्नई 194, गोरखपुर 120, गुवाहाटी 175, जम्मू-श्रीनगर 147, कोलकाता 452, मालदा 12, मुंबई 699, सिकंदराबाद 89, सिलिगुडी 42, मुजफ्फरपुर 68, पटना 16, रांची 76, तिरुवनंतपुरम 112 और प्रयागराज रेलवे भर्ती बोर्ड में 389 पदों की वैकेंसी है।