BILASPUR. छत्तीसगढ़ में एक और वंदेभारत एक्सप्रेस चलने जा रही है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली दुर्ग से विशाखापट्नम वंदे भारत एक्सप्रेस की 16 कोच वाली रैक बिलासपुर पहुंच गई है। यह ट्रेन की पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को शुरुआत करेंगे। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक यांत्रिक इंजीनियरिंग कोचिंग एश्वर्य सचान ने 6 सितंबर को आदेश जारी कर देशभर के 7 जोन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक का एलाटमेंट किया है। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत का रैक जिस-जिस जोन में दिया है, उसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को 16 कोच की रैक का आबंटन किया है।
दरअसल, अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत का परिचालन हो रहा है। छत्तीसगढ़ की यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। रेलवे के मुताबिक देश भर में 10 अलग-अलग स्थानों से वंदे भारत चलेगी, उसमें एक छत्तीसगढ़ को मिली है। दुर्ग से शुरू होने वाली इस नई वंदे भारत ट्रेन का छत्तीसगढ़ में रायपुर, महासमुंद, ओडिशा में खरियार रोड, टिटिलागढ़, रायगढ़ा और आंध्रप्रदेश के विजयनगरम में स्टॉपेज होगा।
ये भी पढ़ें: PCC चीफ का बड़ा बयान, बैज बोले-छत्तीसगढ पुलिस सिर्फ भाजपा को दे रही सुरक्षा, कांग्रेस को मार रही लाठी
ऐसा रहेगा शेड्यूल
रेलवे के मुताबिक ट्रेन दुर्ग से सुबह 6 बजे चलेगी और 565 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 2:30 बजे के करीब विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहां से दोपहर करीब 3 बजकर 15 बजे चलेगी और रात 11 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग लौटेगी। नई वंदे भारत ट्रेन की साफ सफाई और रखरखाव दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में होगा. यहां पर वंदे भारत ट्रेन की रैक के अनुरूप एक पिट लाइन में आवश्यक फेरबदल कर व्यवस्था बना ली गई है।
ये भी पढ़ें: जल्द ही नक्सल मुक्त होगा बस्तर, IG सुंदर राज पी ने कहा- माओवादियों के लिंकिंग कॉरिडोर पर पुलिस की नजर
इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में लगेगी एक एसी और स्लीपर बोगी
रायपुर। त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इंदौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के स्लीपर कोच में 1 अक्टूबर और एसी थ्री टायर में 24 सितंबर तक वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके इसलिए रेलवे इस ट्रेन में एक एसी थ्री और एक स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे 320 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। रेलवे इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 10 सितंबर तथा पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 12 सितंबर को उपलब्ध रहेगी।