BILASPUR. पचपेड़ी क्षेत्र के कन्या छात्रावास में एक गंभीर घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई से जुड़े छात्रों पर दो एफआइआर दर्ज की है। यह घटना तब हुई जब शासकीय आवासीय छात्रावास की बालिकाओं से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने छात्रावास परिसर में प्रवेश कर बालिकाओं से चक्काजाम और आंदोलन के लिए उकसाने का प्रयास किया।
बता दें, सोमवार को पचपेड़ी क्षेत्र की शासकीय आवासीय छात्रावास की बालिकाओं ने चक्काजाम किया था। पुलिस ने इस बात की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कन्या छात्रावास में बिना अनुमति के प्रवेश किया और बालिकाओं को शासकीय कार्य के दौरान उकसाने की कोशिश की। छात्र नेताओं ने बालिकाओं को सड़क जाम करने, भीड़ इक्ट्ठा करने और सरकारी दफ्तरों का घेराव करने की योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस आंदोलन में कई छात्राओं ने हिस्सा लेने से स्पष्ट रूप से इनकार किया और छात्र नेताओं को रोकने की कोशिश की। इसके बाद भी एनएसयूआई के छात्र नेातओं ने बालिकाओं को उकसाना जारी रखा। इससे शांति और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया। अधिकारियों ने इस अवांछित हस्तक्षेप को शासकीय कार्य में बाधा के रूप में देखा और किसी अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी चक्काजाम कराने के प्रयास के लिए और दूसरी शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली से बचाएगा दामिनी एप, अनहोनी से पहले ही कर देगा अलर्ट, ऐसे काम करेगा यह APP
यह घटना न केवल शासकीय कार्य में बाधा डालने के संदर्भ में चिंताजनक है बल्कि छात्रावास की सुरक्षा और बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को भी सामने लाती है। बिना अनुमति के प्रवेश और उकसाने की इस घटना को छात्रावास के अंदर के माहौल को प्रभावित किया और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए मजबूर किया।