TEC NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स यू ही नहीं बढ़ रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स का खास ख्याल रख रही है। आए दिन नए फीचर लेकर आ रही है। कभी चैटिंग में एआई का उपयोग तो कभी मैसेज को वाइस मैसेज में बदलने वाला फीचर। अब इस बार व्हाट्सएप सेफ्टी को लेकर नया फीचर लेकर आ रही है। इसमें खास बात यह है कि अब कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे मैसेजिंग या चैटिंग शुरू नहीं कर पाएगा। यह फीचर काफी खास होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः नई सुविधा…अब मोबाइल के साथ मुस्कान से कर सकेंगे पेमेंट, जानें कैसे काम करेगा SmilePay
बता दें, लेटेस्ट फीचर को व्हाट्सएप के आइओएस बीटा 24.18.10.70 वर्जन में देखा जा सकेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि अब आपको कोई भी अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं कर पाएगा।
इतना ही नहीं वह आपका मोबाइल नंबर भी नहीं देख पाएगा। व्हाट्सएप ने इस फीचर को खास तौर पर सेफ्टी के लिए तैयार किया है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Google लेकर आ रहा खास App, अब एक ही App में मिलेगी कई सुविधाएं
डेवलमेंट फेज में है फीचर
इस फीचर को अभी कंपनी ने शुरू नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अभी यह फीचर डेवलमेंट फेज में है और इस पर अभी काम चल रहा है। कंपनी के मुताबिक इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। फिर इसे यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स को नहीं होगी Privacy की चिंता, कंपनी दे रहा नया feature, जो होगा कमाल का
नया फीचर करेगा गेटकीपर की तरह काम
यह फीचर यूजरनेम पिन फीचर उन लोगों को बातचीत शुरू करने की अनुमति देगा। जिनके पास सही पिन है। वे ही पहली बार आपसे संपर्क कर सकेंगे। एक तरह से यह फीचर एक गेटकीपर की तरह काम करेगा। यह कंट्रोल करेगा कि आपके यूजरनेम का उपयोग करके कौन आपसे संपर्क कर सकता है। यूजर्स को यूजरनेम पिन बदलने या हटाने का ऑप्शन भी मिल सकता है।